परीक्षा एवं प्रोन्नति
1. के. जी. के बच्चों को उनकी कक्षा योग्यता के आधार पर ही आँका जाएगा।
2. के.जी. से कक्षा तीसरी तक प्रत्येक आवधिक परीक्षा के पहले प्रत्येक विषय की 3 नियमित परीक्षा होगी जिसका कुल अंक परीक्षाफल में जोड़ा जायेगा।
3. कक्षा चार तथा ऊपर की कक्षाओं में नियमित परीक्षाओं के अलावा दो आवधिक परीक्षाएँ तथा एक वार्षिक परीक्षा होगी।
4. विद्यार्थी की अनुपस्थिति पर कोई पुर्नपरीक्षा नहीं ली जाएगी।
5. उŸाीर्णता प्रमाण-पत्र पाने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 40 प्रतिशत अंक सभी विषयों में लाकर उŸाीर्ण होना अनिवार्य है। सभी परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में प्रोन्नति मिलेगी।
6. विद्यार्थी के उŸाीर्ण या अनुŸाीर्ण होने के संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा।
7. यदि कोई विद्यार्थी लगातार दो वर्ष तक एक कक्षा में अनुतीर्ण होता है तो उसे स्कूल छोड़ना पड़ेगा।