प्रवेश दाखिला
1. विद्यार्थियों को केवल वर्ष के आरम्भ (मार्च) में दाखिला दिया जाता है।
2. बच्चे का नाम, उसकी जन्मतिथि तथा माता-पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर साफ-साफ लिखें होने चाहिए।
3. जन्म के केवल उन्ही प्रमाण पत्रों को स्वीकार किया जाएगा जो अधिसूचित क्षेत्र समिति या किसी सरकारी संस्थान द्वारा निर्गत हो। कोई हलफनामा स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
4. हर विद्यार्थी से निर्धारित प्रवेश-शुल्क लिया जाएगा।
5. बच्चे का दाखिला रिक्त पदों पर, प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के नतीजों पर, उनकी उम्र एवं योग्यता पर निर्भर होगा।
6. अभिभावकों का अपने बच्चे के प्रवेश के लिए प्रधानाध्यापक/प्रधानाघ्यापिका या विद्यालय प्रबंधन पर जोर डालना अनुचित है।
7. प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका एवं प्रबंधन को यह पूर्ण अधिकार है कि वे कारण बताए बगैर किसी बच्चे के दाखिले को स्वीकार या अस्वीकार करें।